Kanpur: डिप्टी CM ने कसा तंज, बोले- पहले चरण में खुल गया साइकिल का टायर-ट्यूब

News

ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच अदावत जगजाहिर है. डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से सपा मुखिया पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में पराजय स्वीकार कर अखिलेश कर्नाटक चले गए हैं, क्योंकि निकाय चुनाव के पहले चरण में सपा की साइकिल का टायर और ट्यूट आदि सबकुछ लोग खोलकर ले गए हैं.

भाजपा के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश से मोहभंग हो चुका है. कर्नाटक में सपा को कोई जानता ही नहीं है. ऐसा लगता है कि यहां पर वह पराजय स्वीकार कर कर्नाटक गए हैं. साकेतनगर स्थित होटल मेें आयोजित सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर की जनता ने हर चुनाव में बीजेपी को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि अगर मोदी और योगी की सरकार न होती, तो न तो धारा 370 हटती और न ही राम मंदिर बनता. योगी के चलते सूबे की कानून व्यवस्था दुरूस्त है. उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग किसी का भला नहीं चाहते, गुंडों के शरण दाता हैं, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले लोग हैं. भाजपा की सरकार के पहले दंगाइयों का प्रदेश में बोलबाला रहता था, लोगों ने सपा बसपा और कांग्रेस को आईसीयू में भेज दिया है. इन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है, इनका सूपड़ा साफ करना है. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव मोदी को फिर से पीएम बनाने का चुनाव है. बोले कि बजरंग बली की गदा कर्नाटक से चल चुकी है.
भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले बताएं कि जो राम को नहीं मानते वो हनुमान को क्या मानेंगे. कानपुर को उन्होंने बीजेपी का गढ़ बताया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media