ABC News: कोहरे की वजह से लंबे समय बाद कानपुर आने वाली इंडिगो की दोनों फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. शनिवार को दिल्ली और मुंबई से कानपुर आने वाली दोनों उड़ानें निरस्त कर दी गई. फ्लाइट निरस्त करने की वजह से खराब मौसम बताया गया है.
गौरतलब हो कि इसके पहले दो जनवरी को भी दिल्ली से कानपुर आने वाली फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से निरस्त कर दिया गया था. जब से कानपुर में नए टर्मिनल से उड़ान सेवाएं शुरू हुई हैं, तब से यह पहला मौका है जब कानपुर आने वाली दोनों उड़ानों को अचानक निरस्त कर दिया गया. इसको लेकर दिल्ली और मुंबई जाने वाली यात्री भी परेशान नजर आए. फ्लाइट निरस्त होने से कई यात्री मायूस होकर वापस लौट गए. एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार ने बताया कि खराब मौसम की वजह से इंडिगो की दिल्ली से कानपुर और मुंबई से कानपुर आने वाली फ्लाइट को निरस्त किया गया है.