कानपुर बार: 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू, CCTV और ड्रोन से हो रही है निगरानी

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मंगलवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएवी डिग्री कॉलेज में मतदान शुरू हो गया है. 6098 मतदाता कुल 89 प्रत्याशियों की जीत-हार का फैसला शाम पांच बजे तक मतपेटियों में बंद कर देंगे। मतगणना बुधवार से बार एसोसिएशन के राम अवतार महाना हाल में होगी.

आधे घंटे देर से शुरू हुआ मतदान, पहले प्रत्याशियों ने डाले वोट
मतदान की कार्यवाही सुबह आठ बजे से शुरू होनी थी. पहला घंटा नौ बजे तक सिर्फ प्रत्याशियों के मतदान करने के लिए रखा गया था, लेकिन मतपेटियों को सील करने में हुए विलंब के चलते 9:30 बजे मतदान शुरू हो सका. शाम पांच बजे तक सामान्य मतदाता मतदान कर सकेंगे. मतदान से पहले प्रत्याशियों की मौजूदगी में सभी बैलट बॉक्स की चेकिंग कराकर उन्हें सील किया गया.

मतदान के लिए बनाए 15 बूथ
यूपी बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन वर्ष के आधार पर एल्डर्स कमेटी ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुल 15 बूथ बनाए हैं. बूथ नंबर 1 में वयोवृद्ध मतदाता मतदान करेंगे। इसके बाद साल के हिसाब से अन्य बूथों पर मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है. पहली बार चुनाव में भाग ले रहे वर्ष 2021 के रजिस्ट्रेशन वाले युवा मतदाता बूथ नंबर 15 पर मतदान करेंगे.

सीओपी कार्ड और क्यूआर कोड स्लिप जरूरी
मतदान करने के लिए मतदाता के पास यूपी बार काउंसिल द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस कार्ड व बार एसोसिएशन द्वारा जारी क्यूआर कोड स्लिप होना जरूरी है. इनकी मूल प्रति देखी जा रही है. बिना इसके किसी भी मतदाता को मतदान स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है किसी भी कीमत पर इनके बिना कोई मतदाता मतदान नहीं कर सकेगा.

सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से हो रही निगरानी
मतदान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी किसी भी बूथ पर न हो सके इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. हर बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही प्रवेश व निकास द्वारों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा सड़क पर निगरानी के लिए एक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल भी किया जा रहा है जो हर एक गतिविधि पर नजर रख रहा है.

1000 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली समेत कई थानों का फोर्स लगाया गया है. लगभग 1000 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. कोतवाली के एसीपी व डीसीपी समेत कई आला अधिकारी खुद मौका मुआयना कर रहे हैं.

जुलूस व नारेबाजी से प्रचार चरम पर
कचहरी से लेकर मतदान स्थल तक दोनों ओर की सड़कें पोस्टर बैनर व होर्डिंग्स से पटी पड़ी हैं. मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पैर छूकर बुजुर्गों का आशीर्वाद और गले मिलकर युवाओं का साथ पाने की कोशिश की जा रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media