ABC NEWS: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय राम की जन्म भूमि अयोध्या पहुंची हुई हैं. कंगना ने यहां रामलला के दर्शन किए. अयोध्या के मंदिर में दर्शन करते हुए एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
एक्ट्रेस भगवा रंग यानी ऑरेंज कलर की साड़ी पहनकर रामलला के दर्शन करने पहुंची हैं. मंदिर में एक्ट्रेस सिर पर साड़ी का पल्लू लिए और माथे पर टीका लगाए नजर आईं. मंदिर में उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा करके भगवान का आशीर्वाद भी लिया. राम मंदिर में एक्ट्रेस कंस्ट्रक्शन साइट का जायजा लेती भी दिखीं.
एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस की सफलता के लिए भगवाग से प्रार्थना की, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
बता दें कि अयोध्या मंदिर का कंगना की फिल्म तेजस से खास कनेक्शन है. तेजस फिल्म के एक प्रोमो में एक्ट्रेस आतंकियों से राम मंदिर को बचाती दिखीं. ऐसे में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए खास पूजा की.
कंगना ने यहां कहा- आखिरकार रामलला मंदिर बन गया है. यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है.
यह 600 साल का लंबा संघर्ष है और यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा.
तेजस की बात करें तो फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना पर आधारित है, जिसमें कंगना पायलट के रोल में दिखेंगी और अपने देश की सुरक्षा करेंगी.
फिल्म का निर्देशन रोनी स्क्रूवाला ने किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज है. अब देखते हैं रिलीज के बाद कंगना की तेजस कितना बड़ा धमाका करती है.
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत से कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर की स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च किया है. सुप्रीम कोर्ट में केस के लिए काफी मेहनत की गयी.फुल एण्ड फाइनली मंदिर वहां बन रहा है जहां हमारे सबसे बड़े नायक और पूज्यनीय भगवान का जन्म हुआ. वहां राजा दशरथ का महल व सीता रसोई थी। अभिनेत्री कंगना बोलीं की यह सब मोदी सरकार के कारण संभव हो सका. मुख्यमंत्री योगी का भी बड़ा योगदान है. एक दिन यह राम मंदिर रोम के वेटिकन सिटी की तरह होगा और भारतीय संस्कृति का केंद्र बनेगा.