ABC NEWS: कानपुर देहात के रसूलाबाद रसूलाबाद कस्बे के तुलसीनगर में पान मसाला के थोक कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने मंगलवार रात में 14 लाख के गहने और नगदी पार कर दी. सुबह जानकारी पर घर में हड़कंप मच गया. गश्त पिकेट नदारद रहने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने आक्रोश जताया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और चोरों की तलाश शुरू की है.
तुलसी नगर रसूलाबाद निवासी राजीव उर्फ रामू दुबे चौराहे पान मसाला, साबुन आदि का थोक कारोबार करते हैं. मंगलवार रात वह बाहर के कमरे में सो गए. उनकी पत्नी मीना बच्चों देव व गौरी के साथ अंदर में थी। चोरों ने मुख्य द्वार फांदकर अंदर घुसने के बाद कमरे में रखी अलमारी से आभूषण व नगदी समेट ली. इसके बाद आराम से निकल गए. सुबह चोरी का पता चला तो परिजन सकते में आ गए. कारोबारी ने करीब चौदह लाख के आभूषण व नगदी चोरी होने की बात कही है.
सूचना पर एसआई उम्मेद सिंह पहुंचे तथा छानबीन शुरू की. इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष कमल दुबे के भाई के घर में हुई चोरी की जानकारी पर कस्बे के व्यापारी जुटे गए और गश्त पिकेट नदारद रहने व पुलिस की सुस्ती से वारदात होने का आरोप लगा हंगामा किया. इंस्पेक्टर रसूलाबाद ने बताया कि छानबीन की जा रही है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.