ABC NEWS: सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज कानपुर में फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पीएसी, क्यूआरटी टीमों के अलावा पुलिस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. इस बार 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
आरोप मुक्ति की अपील हो चुकी है खारिज
जाजमऊ आगजनी मामले में आरोप तय करने के लिए विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट सेशन कोर्ट में सपा विधायक व उनके भाई रिजवान सोलंकी व अन्य आरोपियों की कोर्ट में पेशी की जाएगी. बता दें कि बीते दिनों कोर्ट ने इरफान, रिजवान और मो. शरीफ की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को खारिज कर दिया था और मुकदमे आरोप तय करने के लिए 24 फरवरी की डेट निधार्रित की थी.
महाराजगंज जेल से लाया गया
सपा विधायक इरफान सोलंकी को आज सुबह महाराजगंज जेल से कानपुर के लिए लाया गया है. कानपुर कमिश्नरेट की सीमा से यह पर पुलिस उनकी सुरक्षा के इंतजाम में शामिल होग.। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें क्यूआरटी और अलग अलग आठ प्वाइंट्स पर PAC को तैनात किया गया है.
कचहरी के चारों तरफ पीएसी तैनात
कचहरी के चारों तरफ भी पीएसी की तैनाती की गई है. इसके अलावा कचहरी के आसपास 6 इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें दो इंस्पेक्टर व एक एसीपी विधायक के साथ मौजूद है. ज्वाइंट सीपी ने बताया कि इस बार 50 महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।जो कचहरी में सुरक्षा के अंदर के घेरे में तैनात है. विधायक जब शहर में प्रवेश करेंगे और उनकी पेशी होने तक फोर्स अपने स्थानों पर लगी रहेगी.
सरकारी वकील कोर्ट में कर रहे बहस
सरकारी वकील को सारे तथ्य और सबूत इकट्ठा करा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आगजनी के केस में मजबूत साक्ष्य हैं. इस मामले में उम्मीद है कि आरोपितों को सजा होगी.