आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच इस दिन होगा पहला मैच

News

ABC NEWS: बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. बता दें कि टूर्नामेंट के शुरुआती 17 दिन के मैचों के शेड्यूल की घोषणा की गई है। मार्च से मई तक लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे शेड्यूल की घोषणा बाद में करेगा. बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है. पहला मुकाबला 22 मार्च को आठ बजे से खेला जाएगा, जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे. इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे.

IPL 2024 Schedule Updates

CSK vs RCB, 22 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
PBKS vs DC, 23 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (मोहाली)
KKR vs SRH, 23 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (कोलकाता)
RR vs LSG, 24 मार्च – दोपहर 3:30 बजे IST (जयपुर)
GT vs MI, 24 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
RCB vs PBKS, 25 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
CSK vs GT, 26 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (चेन्नई)
SRH vs MI,  27 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs DC,  28 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
RCB vs KKR, 29 मार्च- शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
LSG vs PBKS, 30 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)
GT vs SRH,  31 मार्च – दोपहर 3:30 बजे (अहमदाबाद)
DC vs CSK,  31 मार्च – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
MI vs RR,  1 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (मुंबई)
RCB vs LSG, 2 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (बेंगलुरु)
DC vs KKR, 3 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (विशाखापत्तनम)
GT vs PBKS 4 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (अहमदाबाद)
SRH vs CSK 5 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (हैदराबाद)
RR vs RCB 6 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (जयपुर)
MI vs DC 7 अप्रैल – दोपहर 3:30 बजे IST (मुंबई)
LSG vs GT 7 अप्रैल – शाम 7:30 बजे IST (लखनऊ)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media