ABC NEWS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 109 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को लंच के बाद तीन विकेट गंवाए. भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू ने 5, लायन ने 3 विकेट लिए, जबकि मर्फी को विराट का विकेट मिला.
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने मैच के पहले घंटे में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को पवेलियन भेजा. इसके बाद नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा (1) और रविंद्र जडेजा (4) को आउट किया. मैथ्यू ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारत को 5वां झटका दिया. विराट कोहली ने एक छोर कुछ देर संभालकर रखा था लेकिन टॉड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा. कोहली ने 52 गेंद में 22 रन बनाए. भरत को लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
टीम ने केएल राहुल को ड्रॉप करके युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया है, जबकि मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को तीसरे टेस्ट में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किए हैं. पैट कमिंस की जगह मिशेल स्टार्क आए हैं, जबकि डेविड वॉर्नर के स्थान पर कैमरन ग्रीन ने वापसी की है. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.