ABC NEWS: भारत को दूसरी ही गेंद पर झटका लगा है. श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने रोहित शर्म को बोल्ड कर दिया. रोहित ने पहली गेंद पर चौका लगाया था. भारत-श्रीलंका इससे पहले कुल 167 बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने हुए थे. इस दौरान भारतीय टीम ने 98 और श्रीलंका ने 57 वनडे मैचों में जीत हासिल की. वहीं 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई भी रहा.
वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका और भारत आमने-सामने हैं. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में नहीं हुआ कोई बदलाव
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा कि टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वही टीम मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी है. जो इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी थी.