MP के दतिया में नदी में गिरा मिनी ट्रक: 2 बच्चों समेत 12 की मौत, 5 शव निकाले

News

ABC NEWS: मध्य प्रदेश के दतिया में एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया. हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया. हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ. पुलिस मौके पर मौजूद है। अभी तक 5 शव निकाले जा चुके हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे, जो ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। दतिया एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर मौजूद है.

बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के पास गाड़ी पलटने से यह हादसा हुआ. हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मरने वालों में दो बच्चे भी

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं. बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे. बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया. ट्रक नदी में चला गया. अभी तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं. इनमें 65 साल की महिला हैं. 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 3 साल के बच्चे हैं. घायलों के इलाज कराया जा रहा है.’

इसी नदी में मजदूरों से भरा ट्रक गिर गया.

एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दतिया में एक मिनी ट्रक एक निर्माणाधीन पुल से टकराकर उफनती बुहरा नदी में गिर गया, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं.  कुछ लोग लापता हैं और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद के निर्देश दिये हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक में 50-60 लोग सवार थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media