ABC News: मुंबई इंडियंस वुमेन की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक शानदार कैच पकड़ा. वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेले मैच में मुबई की कप्तान ने शानदार कैच लपका. उनके इस कैच का वीडियो डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किय गया. यह टूर्नामेंट का 15वां मैच खेला जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस अपना छठा मैच खेल रही है. टीम पिछले पांच मैचों में लगातार जीत अपने नाम कर चुकी है.
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@mipaltan wanted an early wicket and they have got one, courtesy of a sharp catch from captain @ImHarmanpreet 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/6bZ3042C4S #TATAWPL | #MIvUPW pic.twitter.com/5ArBZjTxRq
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
डब्ल्यूपीएल की ओर से शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई इंडियंस वुमेन की कप्तान हरमनप्रीत कौर स्लिप पर फील्डिंग करती दिखाई दीं. यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी देविका वैद्य ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट का बहारी किनारा लेते हुए स्लिप पर मौजूद हरमनप्रीत कौर की ओर गई. हालांकि गेंद उनके काफी दूर थी लेकिन फिर भी, हरमनप्रीत ने शानदार डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. उनकी डाइव देखते ही बन रही है. कैच लेने के बाद वो गेंद को अपनी दो उंगलियों में फंसाए हुए दिखीं. इससे देविका वैद्य 7 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. यह वाक़या दूसरी पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हुआ. मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज यह ओवर फेंक रही थीं. इस मैच पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम काफी कमज़ोर स्थिति में दिखाई दी. टीम 20 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. ओपनिंग पर आईं हेली मैथ्यू ने 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 30 गेंदों में 35 रनों का सर्वाधिक स्कोर बनाया. इसके अलावा, इस्सी वोंग ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 3 चौके लगाकर 25 रन बनाए. वहीं, टीम की बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं.