चीन के भूकंप से कांपी आधी दुनिया, 55 सेकेंड के Video में सहमे लोग, कोई हताहत नहीं

News

ABC NEWS: चीन में 22 और 23 जनवरी के बीच की रात भयानक भूकंप आया. तीव्रता थी 7.1. केंद्र था शिनजियांग उइगर ऑटोनॉमस रीजन में. सबसे बुरी हालत हुई आक्शू परफेक्चर के वूशी काउंटी में. किस्मत अच्छी थी कि वहां लोगों की जान नहीं गई. लेकिन कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. वूशी काउंटी में बिजली की सप्लाई बंद है. भूकंप की लहर आधी दुनिया तक फैली. आप नीचे दिए गए 55 सेकेंड के Video में इस लहर को आधी दुनिया में फैलते हुए देख सकते हैं.

आप देखेंगे कि चीन ने निकले भूकंप की लहर ने अमेरिका तक असर छोड़ा. इस नक्शे में ऊपर तो तारा (Start) दिखाई दे रहा है, वहां पर भूकंप आया. उसके ऊपर भारत दिख रहा है. वो भी उल्टा. एक लाल लाइन दिख रही है जो यूरोप की तरफ जाती दिख रही है. जो बिंदु बनते बिगड़ते दिख रहे हैं, वो ही भूकंप की लहर को दिखा रहे हैं. ज्यादा बिंदु यानी ज्यादा तेज भूकंप की लहर. इनका रंग भी भूकंप की तीव्रता के साथ बदल रहा है.

नक्शे के वीडियो में नीचे एक सीस्मोग्राफ भी दिखाया गया है, जिसमें भूकंप की तीव्रता को बढ़ते और घटते दिखाया गया है. इसके बाद आए हल्के भूकंपों की तीव्रता को भी दिखा रहा है. इस एनीमेशन वीडियो को ग्राउंड मोशन विजुअलाइजेशन (Ground Motion Visualization – GMV) कहते हैं.

This image taken from video footage run by China’s CCTV, shows an aerial view of the landslide in Liangshui village in southwestern China’s Yunnan Province on Monday, Jan. 22, 2024. The landslide in southwestern China’s mountainous Yunnan province early Monday buried dozens and forced the evacuation of hundreds. (CCTV via AP)

ये धरती के हिलने की गति को कैप्चर करने की तकनीक है, जिसका डेटा दुनिया भर में लगे सीस्मोमीटर के जरिए मिलता है. इसमें लाल रंग के डॉट्स बताते हैं कि तीव्रता बहुत ज्यादा है. नीले रंग के डॉट्स बताते हैं कि लहर आगे बढ़ चुकी है. तीव्रता कम हो चुकी है.

भूकंप का केंद्र जमीन से 22 किलोमीटर नीचे थे. इसके बाद कई आफ्टरशॉक्स यानी छोटे झटके आए. भूकंप का केंद्र वूशी काउंटी से 50 किलोमीटर दूर था. लेकिन पांच गांव भूकंप के केंद्र के 20 किलोमीटर के अंदर थे. मुख्य भूकंप के झटकों के बाद 40 हल्के झटके आए.  भूकंप की वजह से कई इलाकों में भयानक भूस्खलन भी देखने को मिला है. शिनजियांग में भूकंप की वजह से रेलवे सेवा प्रभावित हुई है. ट्रेन सर्विस रोक दी गई थी. 27 ट्रेनों की आवाजाही को तुरंत रोक दिया गया था. चीन ने तत्काल इमरजेंसी सर्विसेस को एक्टीवेट किया. भूकंप के केंद्र और उसके आसपास के प्रभावित लोगों के पास कॉटन टेंट, कोट, कंबल, गद्दे, फोल्डिंग बिस्तर और गर्मी देने वाले स्टोव भेजे गए हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media