गुयाना में जल्द उड़ान भरेंगे कानपुर में निर्मित विमान, राष्ट्रपति ने खेती के ल‍िए मांगी मदद

News

ABC NEWS: जल्द गुयाना में कानपुर में निर्मित डोनियर विमान उड़ान भरेंगे. गुयाना के राष्ट्रपति डा मोहम्मद इरफान अली को हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल कानपुर में निर्मित विमान भा गए हैं. उन्होंने इन्हें खरीदने को लेकर सहमति जताई है. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संबोधन में कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत के कदम तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े हैं. उन्होंने कानपुर की तारीफ करते हुए कहा कि यहां से उनके पूर्वजों का जुड़ाव रहा है. आकर बहुत खुशी हुई.

गुयाना राष्ट्रपति ने दो डीओ 228 एयरक्राफ्ट खरीदने पर सहमति जताई

-राष्ट्रपति ने एचएएल के परिवहन वायुयान प्रभाग द्वार से प्रवेश करके अंदर लगभग ढाई घंटे बिताए.
-डोर्नियर यानी डीओ-228 विमानों के पुर्जों के निर्माण पर नजर डाली. परिसर में ही पौधारोपण किया.
-एचएएल कर्मियों के स्वजन को संबोधित करके कानपुर से अपने संबंधों की यादों को ताजा किया. इसपर तालियां गूंजती रहीं.
-राष्ट्रपति ने अपने देश के राजदूत, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व एचएएल अधिकारियों के साथ लगभग 55 मिनट बैठक करके बातचीत की.
-इससे पहले गुयाना के राष्ट्रपति का प्रदेश सरकार की तरफ से एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
मंत्री सचान ने बताया कि राष्ट्रपति ने 18 सीटर डोर्नियर विमान समेत अन्य को देखा, जो राष्ट्रपति को ज्यादा पसंद आया है.
-दो विमानों की खरीद पर उन्होंने सहमति जताई है. एक सप्ताह के अंदर इसकी खरीद प्रक्रिया करने को लेकर उन्होंने मसौदा किया है. उसकी दरें आदि समझने के साथ कोटेशन मांगे हैं.
-जल्द दो विमान गुयाना की धरती पर उड़ेंगे। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है.

यूपी करेगा गुयाना में खेती में मदद

राष्ट्रपति ने गुयाना में फल, फूल व सब्जी की खेती को लेकर भी सहयोग मांगा है. राष्ट्रपति ने एचएएल के अधिकारियों व पसंद आए विमानों के साथ फोटो भी खिंचवाई. इससे एचएएल के अंदर आत्मनिर्भर भारत की झलक साफ दिखाई पड़ी. एयरफोर्स स्टेशन से एचएएल के अंदर व बाहर तक कड़े सुरक्षा के इंतजाम रहे. उल्लेखनीय है कि गुयाना के राष्ट्रपति प्रवासी सम्मेलन के लिए भारत आए थे। इसी कड़ी में वह एचएएल पहुंचे थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media