कानपुर में उफनाई गंगा: घाटों तक पहुंचा पानी, बैराज से छोड़ा 17 हजार क्यूसेक पानी

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) यूपी समेत कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर लगभग कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार को कानपुर गंगा बैराज से 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो गंगा उफान पर आ गई.

बताया जा रहा है कि इसी गति से अगर जलस्तर में बढ़ोतरी होती रही तो फिर लगातार रुक-रुक कर बैराज से पानी छोड़ा जाता रहेगा. पानी छोड़े जाने के बाद परमट समेत तमाम घाटों पर चंद समय में ही पानी चढ़ गया. पानी छोड़े जाने से पहले बैराज स्थित अटल समेत तमाम घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते लोगों को हटा दिया गया.

मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे की माने तो उन्होंने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण 14-16 जुलाई को तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर तेज बारिश होने की संभावना है. वही 16 जुलाई के बाद उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला कम होगा.

मौसम विभाग ने यूपी के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कानपुर, कानपुर देहात, अमेठी लखनऊ, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या गोरखपुर, अंबेडकरनगर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media