ABC NEWS: दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर न्यू कानपुर स्टेशन सरसौल में गुरवार दोपहर को चलती मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई जिससे डिब्बे में भरा कोयला जलने लगा. मौके पर पुलिस समेत दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
गुरुवार दोपहर को एक मालगाड़ी कोयला लादकर मुगलसराय से अलीगढ़ जा रही थी. तभी रास्ते मे मलगाड़ी के बीच के एक डिब्बे में अचानक आग लग गयी जिससे डिब्बे में लदा कोयला जलने लगा. जब मालगाड़ी न्यू कानपुर स्टेशन सरसौल पहुंची तो लोगों ने डिब्बे में आग लगा देखा. इस पर पुलिस और दमकल को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया.
थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल आग को बुझा दिया गया है. किसी प्रकार की कोई हताहत नही है.