कानपुर देहात में बुखार का कहर जारी: अस्पतालों में इलाज कम, खानापूरी ज्यादा हो रही

News

ABC NEWS: कानपुर देहात जिले में बुखार का प्रकोप कहर बरपा रहा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है. समुचित उपचार न मिलने से लगातार हो रही मौतों के बाद भी महज खाना पूरी हो रही है. डेंगू की जांच का इंतजाम न होने तथा स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को भर्ती कर उपचारित न किए जाने से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटने से यहां भी समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है.

जनपद में उल्टी दस्त व बुखार की चपेट में आकर साढे तीन माह में 45 लोग दम तोड़ चुके हैं. एक पखवारे में डेंगू के लक्षण वाले बुखार से अकेले मैथा में ही छह लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में डेंगू की जांच का इंतजाम न होने तथा किट से डेंगू पीड़ित मिलने के बाद भी उनको गंभीरता से न लिए जाने से मौतों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इधर पतारी की एक किशोरी की अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में मौत होने व मदारपुर में बीमारी का प्रकोप फैलने के बाद भी टीमें प्रभावित गांवों में नहीं पहुंचीं जबकि निर्देश के बाद भी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को भर्ती कर उपचार करने के बजाय टरकाए जाने से जिला अस्पताल में रोजाना मरीजों की भारी भीड़ जुट रही है.

शनिवार को भी दस बजे तक तीन सौ से अधिक नए मरीज ओपीड़ी में आ चुके थे. इससे फिजीशियन व बालरोग विशेषज्ञ के कक्षों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी दिखीं. यहां जनरल व इमरजेंसी वार्ड लगभग फुल होने तथा भीड़ बढ़ने के कारण डाक्टरों द्वारा जहां अधिकांश मरीजों को दवा लिखकर टरका दिया गया. इससे लोग निजी अस्पतालों में या फिर झोलाछापों से इलाज कराने को विवश हो रहे हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media