ABC NEWS: कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के अहमदपुर स्योंदा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार फैक्ट्री श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक सवार भी चुटहिल हो गया. पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा. यहां फैक्ट्री श्रमिक को मृत घोषित कर दिया गया.
सरवनखेड़ा निवासी साठ वर्षीय कृष्ण कुमार शुक्ला रनियां की एक फैक्ट्री में काम करते थे. देर रात ड्यूटी के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे. रनियां – सरवनखेड़ा मार्ग पर अहमदपुर स्योंदा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गए. वह तथा बाइक सवार खान चंदपुर निवासी संदीप भी घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. श्री प्रकाश ने कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया. पति की मौत की सूचना से उनकी पत्नी मनोरमा बदहवास हो गई. पुत्र विजय, भतीजे अनुराग व परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया.