गुजरात में AAP के कप्तान का भी नहीं बचा ‘सम्मान’, गोपाल इटालिया 64 हजार वोट से हारे

News

ABC NEWS: गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. कहां तो पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही थी और कहां दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी गुजरात में 5 सीटों पर सिमट गई. बड़ी बात यह है कि प्रदेश में पार्टी के कप्तान गोपाल इटालिया भी चुनाव हार गए. सूरत की कतारगाम सीट पर भाजपा प्रत्याशी विनोदभाई ने इटालिया को 64629 अधिक वोटों से हरा दिया.

विनोदभाई अमरशिभाई मोराडिया को 120342 वोट मिले. तो दूसरे नंबर पर रहे गोपाल इटालिया को 55713 मतदाताओं का साथ मिला। कांग्रेस उम्मीदवार वरिया कल्पेश हरजीवनभाई को 26807 वोट मिले हैं. इस सीट पर 1521 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. इटालिया पहले ही राउंड की गिनती में पिछड़ गए थे और अंत तक सिर्फ यह अंतर बड़ा होता रहा.

2015 के पाटीदार आंदोलन में प्रभावी भूमिका निभाने वाले गोपाल इटालिया को अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी थी. उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार भी माना जा रहा था. हालांकि इस रेस में बाजी इसुदान गढ़वी ने मारी. खास बात यह है कि गढ़वी को भी चुनावी मैदान में असफलता हाथ लगी. उन्हें भी खंभालिया सीट से हार का सामना करना पड़ा.

बयानों पर घिरे थे इटालिया

चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने गोपाल इटालिया के कई वीडियो जारी किए और ‘आप’ को घेरने के लिए उनके बयानों को हथियार बना लिया. भाजपा ने आरोप लगाया कि इटालिया ने पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं और मंदिरों को महिलाओं के शोषण का अड्डा बताकर हिंदुओं का अपमान किया. ‘आप’ ने यह कहकर पीछा छुड़ाने की कोशिश की कि यह बयान उस समय के हैं जब इटालिया पार्टी में शामिल नहीं हुए थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media