जाम से जूझा पूरा कानपुर शहर, जूही पुल से लेकर सिविल लाइंस तक फंसे वाहन

News

ABC NEWS:  ( भूपेंद्र तिवारी )  शनिवार को पूरा कानपुर शहर भीषण जाम से जूझता रहा. दोपहर लगभग दो बजे सिविल लाइंस स्थित हडर्ड स्कूल छूटते ही आड़े-तिरछे खड़े दोपहिया वाहनों से पूरा चौराहा जाम हो गया. वहीं दिन में तीन बजे परमपुरवा के बढ़े ट्रैफिक से अफीमकोठी चौराहे पर वाहन फंस गए. इस दौरान अफीमकोठी से खलवा पुल तक वाहनों की लाइन लगी रही.

हालत यह हुई कि इसमें पुलिस व स्कूली वाहन भी फंसे रहे. एक किमी. निकलने में वाहन सवारों को 10 से 15 मिनट का समय लग गया. वहीं, गर्मी और उमस से जाम में फंसे राहगीर परेशान हो उठे. स्कूली रिक्शा और ऑटो में सवार बच्चे बेबस दिखे. हडर्ड और अफीमकोठी चौराहे से खलवा पुल तक लगे जाम से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. झकरकटी में भी इसका असर दिखा. जूही खलवा पुल में वाहनों की लंबी लाइन देख कुछ दोपहिया वाहन सवार जैन स्टाल के बगल से अनवरगंज स्टेशन को जाने वाली सड़क के संपर्क मार्ग में मुड़ गए. अनवरगंज स्टेशन रोड पर भी वाहनों का लोड होने से उन्हें दिक्कतें हुई.

सप्ताह का आखिरी दिन होने की वजह से थोक बाजारों से माल लाद लोडर, पिकअप, ई-रिक्शा हालसी रोड पर अधिक निकले. इसके चलते मूलगंज चौराहे से घंटाघर और घंटाघर से नयागंज तक वाहन रेंगने लगे. मूलगंज से घंटाघर का डेढ़ किमी. का सफर पूरा करने में 20 से 25 मिनट तक लगा. इसके अलावा गुटैया क्रॉसिंग पर एक बार फिर टेंपो और ऑटो की अराजकता से जाम लगा. क्रॉसिंग से देवकी सिनेमा को जाने वाली सड़क के रेव मोती के सामने जाम लगा. पुलिस ने रेव मोती से देवकी तक डिवाइडर लगा दिया है तो रास्ता सकरा हो गया है. बाकी कसर फुटपाथों पर अतिक्रमण ने पूरा कर दिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media