दिल्ली के शराब घोटाले में 6 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जद में संजय सिंह के करीबी

News

ABC NEWS: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के दो सहयोगियों के ठिकानों समेत 6 जगहों पर छापेमारी की है. बिट्ठल भाई पटेल हाउस में यह छापेमारी हुई है. अमित अरोड़ा के करीबियों के यहां भी यह छापेमारी की गई है. ईडी की टीम शराब घोटाले को लेकर गहन जांच-पड़ताल कर रही है और कहा जा रहा है कि कुछ अहम सुरागों की तलाश में यह छापेमारी की गई है. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने कहा है कि शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आधा दर्जन इकाइयों पर यह छापेमारी की गई है. कहा जा रहा है कि इस केस में शामिल कुछ आरोपियों से पूछताछ के बाद यह ऐक्शन लिया गया है. इधर ईडी की इस कार्रवाई का दावा करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने अपना एक वीडियो शेयर किया. संजय सिंह ने बताया कि आज सुबह मुझे जानकारी मिली है कि मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर ईडी ने छापा मारा है. आप सांसद ने ईडी की इस कार्वाई को दादागिरी तक कह दिया है. संजय सिंह ने कहा कि मैंने ईडी की दादागिरी और तानाशाही को पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है. मैंने यह सच बताया कि किस तरह ईडी अपनी ताकत का इस्तेमाल कर शराब घोटाले में लोगों को फंसाने की कोशिश कर रही है.

संजय सिंह ने आगे कहा कि जब उन्हें मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, उनलोगों ने मुझसे गलती मानी तो अब मेरे सहयोगियों के घर छापेमारी कर रही है. आज सुबह पता चला कि मेरे साथियों के घर पर छापेमारी की गई है. मैं ईडी को बताना चाहता हूं कि किसी भी तरीके का कोई भी हथियार अपना लो मैं तुम्हारे सामने नहीं झुकूंगा. हम पूरे देश के सामने यह उजागर कर के रहेंगे कि किस तरह ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. भले ही हमें इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक क्यों ना जाना पड़े लेकिन हम इस तानाशाही और दादागिरी को उजागर कर के रहेंगे.

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं पर शराब घोटाले, बस घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे कई संगीन आरोप लग चुके हैं. कथित आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी इन सभी घोटालों और आरोपों से इनकार करती रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media