डिंपल यादव के आठ बैंकों में खाते, EC को बताया कितनी है हर महीने कमाई और पूरी संपत्ति

News

ABC NEWS: मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के साथ डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी संपत्ति का ब्योरा भी दिया है.  इस ब्योरे के अनुसार डिंपल के आठ बैंकों में खाते हैं. उनके पास कार नहीं है, हथियार भी नहीं है. हां, डिंपल को हीरे, मोती और सोने के आभूषणों का शौक है. उनके पास 59 लाख से अधिक के हीरे, मोती और सोने के गहने हैं. वह अखिलेश यादव की आधी संपत्ति की मालकिन हैं. सैफई और लखनऊ में जो मकान है, उनमें भी उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी वसूलती हैं. पिछले साल डिंपल को 78 लाख से ज्यादा कमाई हुई थी. इस तरह उन्हें हर महीने करीब साल लाख रुपये की आय हुई थी.

डिंपल यादव के खिलाफ किसी भी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. डिंपल के पास 102300 रुपये की नकदी और उनके पति अखिलेश के पास 356010 रुपये की नकदी दिखाई गई है. डिंपल के पास 2774.674 ग्राम सोने के आभूषण, 203 ग्राम मोती, 127.75 कैरेट हीरे भी हैं जो लगभग 5976687 रुपये के हैं. उनके पास सवा लाख रुपये का एक कंप्यूटर भी है. उनकी कुल 46271804 रुपये की सकल संपत्ति है. डिंपल ने बिरला सनलाइफ और जनरल इंश्योरेंस से बीमा करवा रखा है. एक्सिस बैंक लखनऊ से उनका 517000 का किराए का एग्रीमेंट है.

डिंपल के आठ बैंकों में है खाते 

डिंपल के पास बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 4632667, एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है. डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है. उनके दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, सिटी बैंक लखनऊ में 3282846, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं.

लखनऊ से बीकॉम की डिग्री हासिल की 

डिंपल ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री हासिल की है. उन्होंने एक्सिस बैंक से 1426500 रुपये और 1726500 रुपये का ऋण भी ले रखा है. उनके पास मुचहरा गांव में 5040060 रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ व सैफई में उनके पास प्लाट व मकान है जिनमें वे आधे की हिस्सेदार हैं.

उत्तराखंड की मूल निवासी, पुणे में जन्म 

मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली डिंपल के पिता आरएस रावत सेना में कर्नल रहे हैं. डिंपल की मां का नाम चंपा रावत है. डिंपल का जन्म 15 जनवरी 1978 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. 1999 में अखिलेश यादव के साथ उनकी शादी हुई. दो बेटियों अदिती और टीना के साथ ही एक बेटे अर्जुन यादव की मां हैं.

कन्नौज से निर्विरोध सांसद बनने का गौरव हासिल हुआ था. देश की 44वीं और यूपी से चौथी निर्विरोध सांसद चुनी गई थीं. 2009 के उपचुनाव में फिरोजाबाद में हार मिली. 2012 में कन्नौज से फिर सांसद बनीं. 2019 में कन्नौज सीट से पराजित हो गई थीं. इस बार मैनपुरी से सांसद बनने के लिए नामांकन किया है.

डिंपल यादव की पिछले पांच वर्षों में आय 

वित्तीय वर्ष        आय
2017-18         6145073
2018-19         7426139
2019-20         5914555
2020-21         5892928
2021-22         7866472

पति अखिलेश यादव की पांच वर्षों की आय 

वित्तीय वर्ष        आय
2017-18         8483063
2018-19         8688823
2019-20         8356978
2020-21         8398569
2021-22         10172725

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media