कानपुर में अब डायरिया बेकाबू: 78 नए मरीज मिले, भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी, 3 हजार घरो का सर्वे

News

ABC NEWS: कानपुर में रावतपुर गांव के धनुकाना, गजोधरपुर और सर्वोदय नगर वार्ड स्थित लोहारन भट्टा में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 78 मरीज मिले हैं। एक युवक की मौत भी हो चुकी है, बाकी का इलाज चल रहा है। रावतपुर गांव में डायरिया से बिगड़ते हालत को देखते हुए प्रशासन, नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. गांव अंतर्गत आने वाले तीन इलाके अंसार मोहल्ला, चौरसिया मार्केट समेत धनुकाना में सबसे ज्यादा हालत बदतर है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार फॉगिंग कराई जा रही है. सफाई की व्यवस्था को लेकर अफसरों को कहा गया है। ओआरएस के पैक वितरित किए जा रहे हैं.

तीन हजार से अधिक घरों का सर्वे

डायरिया ग्रसित इलाके में अब तक मेडिकल सर्वे टीम ने तीन हजार से अधिक घरों को सर्वे किया है. इनमें कई लोगों में डायरिया की पुष्टि हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है. अब तक 228 लोगों को इलाज किया गया है. साथ ही गंदगी की सूचना को लेकर एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जा सके.

टीम ने किया निरीक्षण

वार्ड-60 के अंतर्गत डायरिया ग्रसित इलाकों में नगर निगम की टीम ने मौके का मुआयना किया. इस दौरान कूड़ा उठान से लेकर नालियों के सफाई का अभियान भी चलाया. वहीं, नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जोनल अधिकारी समेत अफसरों की टीम बनाई गई है. यह टीम रोजाना चौरसिया मार्केट, धनुकाना समेत अंसार मोहल्ले में फॉगिंग करने के साथ-साथ नालियों की सफाई करेगी.

कोरोना के 13 नये केस आये सामने

शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए केस मिले हैं. इसके अलावा पुराने 27 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब शहर में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 166 हो गई है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को एहतियात रखने के लिए कहा जा रहा है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक जगहों पर सैंपलिंग बढ़ाई गई है. इसके अलावा डायरिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है.

यहां मिले कोरोना के नए संक्रमित

सीएमओ कार्यालय की ओर से आई रिपोर्ट में मंगलवार को आईआईटी, सिंहपुर, लाटूश रोड, सर्वोदय नगर, साकेत नगर, स्वरूप नगर आदि क्षेत्रों में कोरोना के 13 संक्रमित मिले हैं. इन्हें होम आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों को जांच के लिए कहा जा रहा है. एसीएमओ डॉ. सुबोध प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी है. अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं पूरी करा ली गई हैं. कुल 3199 सैंपल लिए गए थे जिनमें से एंटीजन के 1434, आरटीपीसीआर के 1763 और ट्रूनॉट के दो सैंपल हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media