ABC NEWS: मौसम बदलते ही शहर में डेंगू का कहर बढ़ने लगा है. शुक्रवार को कानपुर शहर में आठ नए डेंगू के केस रिपोर्ट हुए. गुरुवार को पांच केस आए थे। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. वहीं, डेंगू के साथ ही मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है. छह मलेरिया केस भी सामने आए हैं.
एसीएमओ डॉ. आरपी मिश्र की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के नए केस में एक किशोर भी शामिल है. 33 लक्षणों वालों मरीजों के सैम्पल लिए गए थे, जिसमें आठ नए मामले श्याम नगर, पटेल नगर, कृष्णा नगर, सर्वोदय नगर में रिपोर्ट हुए. अब तक शहर में इस सीजन में डेंगू के 66 केस हो चुके हैं जबकि मलेरिया के छह केस पॉजिटिव हैं. दो दिन से डेंगू के मरीजों में हो रही वृद्धि के चलते स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है और मच्छरों के सोर्स को खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एके सिंह का कहना है कि शहर में सभी स्थानों में टीमों को तैनात कर दिया गया है. नगर निगम को भी फॉगिंग का सुझाव दिया गया है.