वायु प्रदूषण के कारण कल से दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों पर ताला, ऑड-ईवन पर विचार

News

ABC NEWS: दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शनिवार से प्राइमरी स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इसके अलावा 5वीं क्लास से ऊपर की कक्षाओं की आउटडोर एक्टिविटीज बंद होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑड ईवन लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नही है बल्कि हरियाणा, यूपी समते पूरे उत्तर भारत में एयर क्वालिटी खराब है.  यह एक दूसरे पर आरोप लगाने का वक्त नहीं है. केंद्र को आगे आकर कदम उठाने होंगे जिससे उत्तर भारत को इससे बचाया जाए. केंद्र सरकार इस परेशानी के समाधान का नेतृत्व करे इस मुद्दे पर एक संयुक्त बैठक होनी चाहिए.

‘पंजाब में पराली जल रही है’
केजरीवाल ने कहा, ‘पंजाब में पराली जल रही है हम मानते हैं. मगर इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. उसे तो समाधान चाहिए. अगर उन्हें समाधान मिल जाएगा तो वे पराली जलाने छोड़ देंगे. दिल्ली में आने से पहले किसान के घर में धुआं जाता है. ‘

‘हम पराली के धुएं की जिम्मेदारी लेते हैं’
पंजाब के सीएम मान ने कहा, ‘हमने किसानों को पराली काटने की मशीन दी, हमने PAU एप पर मशीनों की जानकारी दी. गुरुद्वारे से अनाउंसमेंट भी करवाई गई. इसके अलावा हमने पंचायतों को जागरूक किया. पंचायतों ने मत पारित किया कि हम पराली नही जलाएंगे. हम पराली के धुंए की जिम्मेदारी लेते हैं. मगर हमें मिलकर जिम्मेदारी उठानी होगी.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media