ABC NEWS: औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के दिबियापुर मार्ग पर दयाल नगर निवासी सगुना देवी पत्नी रमेश चंद्र खेत पर धान काटने गई थीं. इसी दौरान महराजपुर बहादुर सिंह व दयाल नगर गांव के बीच बनी पुलिया के नीचे काफी कुत्ते खड़े थे. पास में पहुंची तो कुछ कुत्ते एक शव नोचते दिखाई दिए. मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस शव की शिनाख्त कराने प्रयास कर रही है.
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं. उसकी जेब से बीड़ी का बंडल मिला है. एक हाथ पर जयपाल लिखा. पीठ व पैर की जांग में चोट के निशान हैं. कुत्तों ने गले से लेकर सिर तक शव को नोच डाला. ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. एसपी चारू निगम ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.