ABC NEWS: कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हलधरपुर गांव के पास बुधवार सुबह सड़क किनारे झाड़ियों में पच्चीस वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस को उसके पास मिले बैग में मोबाइल व 76 सौ रुपये बरामद हुए. इसके आधार पर उसके परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है.
भोगनीपुर-घाटमपुर मार्ग पर युवक का शव मिलने से भीड़ जुट गई. एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि युवक के दाहिने हाथ में डीके लिखा मिला. फोन पर संपर्क करने पर बेहटा भीतरगांव घाटमपुर की पूजा ने बताया कि फोन उसके भाई दीपक का है. वह सूरत गुजरात में नौकरी करता था, कई दिन से बुखार से पीड़ित था. उसने गांव आने की बात कही थी पर देर शाम से उसका फोन बंद आ रहा था.