पूजा कर रहे पिता का सिर काटकर शव सूटकेस में भरकर फेंका, आरी से अलग किया धड़

News

ABC NEWS: गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके के सूर्यकुंड कॉलोनी में एक बेटे ने शनिवार रात पिता के सिर पर सिल-बट्टे से प्रहार कर हत्या कर दी और फिर चाकू और आरी से गर्दन काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया. शव के टुकड़े सूटकेस में भरकर घर के पीछे नाले के पास फेंक दिया. छोटे भाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया है. सूर्यकुंड निवासी 62 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी है. परिवार में उनकी मां हीरामणि देवी और दो बेटे प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ संतोष और प्रशांत गुप्ता रहते हैं.

शनिवार को घर पर मधुर मुरली और उनकी मां ही थीं. देर शाम घर लौटे प्रिंस ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पिता से पैसे मांगने लगा। मना करने पर उसने सिल-बट्टा से उनके सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. बाद में आरी और चाकू से पिता का सिर काटकर शव के टुकड़े बोरे में भरकर सूटकेस में रखकर घर के पीछे नाले के पास रख दिया.

चाकू से न कटा तो आरी से अलग किया पिता का धड़
पिता की हत्या करने वाले प्रिंस के सिर पर खून सवार था. उसने पहले अपने पिता मधुर मुरली का गला चाकू से काटने का प्रयास किया। सफल नहीं हुआ तो आरी से गला रेत डाला. उसकी सिर और धड़ अलग फेंकने की योजना थी. वह चाहता था कि उसके पिता इस तरह से लापता हों कि उनका कभी भी पता न चल पाए. शव मिले तो उसकी भी पहचान न हो हालांकि वह अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता इससे पहले ही उसके भाई प्रशांत को शक हो गया और उसने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद हत्या का खुलासा हो गया. परिवारीजनों के मुताबिक प्रिंस की हरकतों से पूरा परिवार परेशान रहता था.

वह कर्ज लेकर नशा करता और कोई काम-धंधा नहीं करता था। प्रिंस अपने पिता के साथ दुकान में भी हाथ नहीं बंटाता था. इससे पिता नाराज रहते और उसे पैसा नहीं देते थे. वहीं, प्रिंस को लगता था कि उसके पिता ही उसके लिए सबसे बड़े बाधक हैं, इसलिए उसने उन्हें रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. प्रिंस ने हत्या के लिए उस वक्त को चुना जब घर पर भाई व अन्य लोग न हों.

होली से पूर्व बेटे संग मायके चली गई थी पत्नी
प्रिंस शादीशुदा है, उसकी हरकतों की वजह से पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था. पति की हरकतों से परेशान होकर होली से पहले उसकी पत्नी बबिता अपने पांच साल के बेटे शिवांश को लेकर शाहपुर इलाके के रामजानकीनगर मायके चली गई.

कर्ज की भरपाई के लिए बेच दिया फ्रिज और बाट
पिता का हत्यारा प्रिंस उर्फ संतोष अपनी खराब आदतों की वजह से ही पिछले दिनों दुकान में रखा फ्रिज और 50, 100 किग्रा. का बाट भी परिवार के चुपके से बेंच दिया था. मधुर मुरली गुप्ता उसकी इन हरकतों से परेशान रहते थे। प्रिंस फ्रिज और बाट बेचकर पिछले दिनों कर्ज की भरपाई किया था.

चंदा लगाकर मोहल्ले वालों ने किया अंतिम संस्कार
मधुर मुरली का शव रविवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद घर आया उस समय परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे. आरोपी के छोटे भाई ने अपनी जेब से लेकर पूरा घर खंगाल डाला तो सिर्फ 800 रुपये ही एकत्र हो पाए। ऐसे में दरवाजे पर रखी बुजुर्ग के अंतिम संस्कार का भी संकट खड़ा हो गया. मोहल्ले के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने चंदा जुटाना शुरू किया. साथ ही पड़ोस में रहने वाले मधुर मुरली के भाई को आगे आने को कहा. लेकिन, मृतक के बेटे प्रशांत के मुताबिक, उसके चाचा ने एक हजार रुपये चंदा देकर किनारा कस लिया. मोहल्ले के लोगों ने सभी के सहयोग से चंदा जुटा लिया. इसके बाद देर शाम मधुर का अंतिम संस्कार हुआ.

गिरवी बाइक छुड़ाने को पैसे न देने पर काटा गला
बेटे की नशाखोरी से पूरा परिवार परेशान था। छोटे भाई प्रशांत ने बताया कि प्रिंस इन दिनों कर्ज में काफी डूबा हुआ था. उसने 40 हजार रुपये में अपनी बाइक तक गिरवी रख दी है. बाइक छुड़ाने के लिए वह पिता से रुपये की मांग कर रहा था और दबाव बना रहा था. जबकि उसकी हरकतों से की वजह से कोई उसकी बातों पर विश्वास नहीं करता था.

सूटकेस में भरकर ले गया शव
पिता का सिर धड़ से अलग करने के बाद प्रिंस अपने छोटे भाई का सूटकेस लिया. सूटकेस में रखे सभी कपड़े निकालकर फेंक दिया और फिर पिता की लाश सूटकेस में भरने लगा लेकिन, सूटकेस छोटा होने की वजह से शव उसमें पैक नहीं हो सका. ऐसे में उसने शव बोरे में भरकर सूटकेस में डालने के बाद उसे चादर में बांध दिया. घर के पीछे नाले के पास रखकर वह रिक्शा ढूंढ रहा था, तभी प्रिंस का छोटा भाई प्रशांत घर पहुंच गया. भाई को खून देखकर शक हुआ और पूछताछ करने लगा, जिसके बाद मामला खुल गया.

प्रिंस ने पूजा कर रहे पिता के सिर पर पीछे से किया था वार
उसकी दादी ने बताया, पूरे दिन प्रिंस रुपयों को लेकर अपने पिता से विवाद कर रहा था, घर में काफी टेंशन हो गई थी. उसने शाम में मुझसे कहा कि दादी आप कुछ देर के लिए चाचा के घर चली जाओ, आपका मन बहल जाएगा. दादी ने कहा कि मैं घर के अंदर चली गईं। उसके पिता घर में देर शाम को पूजा कर रहे थे. तभी प्रिंस घर में मसाला पीसने वाले सिल-बट्टा लेकर आया और पीछे से पिता के सिर पर वार कर दिया.

पुलिस ने आलाकत्ल चाकू और आरी दोनों बरामद किया
बताया जा रहा है कि सिर पर चोट लगते ही पिता मधुरमुरली गुप्ता बेहोश हो गए. उनके सिर से खून बहने लगा, इसके बाद प्रिंस घर में रखा सब्जी काटने वाला चाकू लाया और पिता की गर्दन काटने लगा. चाकू तेज नहीं होने की वजह से वह मुड़ गया. इसके बाद प्रिंस घर में रखा आरी ब्लेड लेकर आया और गर्दन काटकर अलग कर दिया. पुलिस ने आला-कत्ल के रूप में चाकू और आरी दोनों को बरामद कर लिया है.

कलियुगी बेटे की करतूत से सन्न हैं सभी लोग
घर में भगवान के सामने पूजा पर बैठे मधुर मुरली गुप्ता की हत्या के बाद लोग ऐसे बेटों के जन्म ही नहीं लेने की दुआ कर रहे हैं. कलियुगी बेटे की करतूत से सूर्यकुंड इलाका सन्न है. सूर्यूकुंड निवासी 62 वर्षीय मधुर मुरली गुप्ता सामाजिक व्यक्ति थे. जाफरा बाजार के सुप्रसिद्ध किराना व्यवसायी स्व. घोपन बनिया के वंशज थे। कुशल व्यवहार के चलते ही लोग उन्हें सम्मान देते थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media