महाराष्ट्र में फिर गहराया कोरोना का संकट, अब तक सामने आए नए वैरिएंट के 18 मामले

News

ABC NEWS: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात ये है कि राज्य में इस महीने अब तक XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आ गए हैं. ये ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवैरिएंट है. इस सबवैरिएंट की वजह से सिंगापुर में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है, इसे ज्यादा संक्रामक भी बताया जा रहा है. अब उसी वैरिएंट के मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं.

अब स्थिति को देखते हुए बीएमसी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि नए वैरिएंट्स ओमिक्रॉन के दूसरे सब-वैरिएंट जैसे BA.2.75 के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है. इतना ही नहीं, इन वैरिएंट्स में इम्युनिटी को चकमा देने की क्षमता भी है. कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड की स्थिति पर बैठक की. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नए वैरिएंट का पता लगया जाए. इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए.

इस समय महाराष्ट्र के अलावा केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media