सीएम योगी ने प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को दिया नियुक्ति पत्र, कहा-ट्रांसफर-पोस्टिंग में न पड़ें अपना काम करें

News

ABC News: मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप कोशिश करें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर नवाचार तैयार करें. हमें हमेशा अपने आप को अपडेट रखना होगा. इससे समस्याओं का समाधान भी होगा. आपका सम्मान भी होगा. आप सभी नवनियुक्त युवाओं से मेरा कहना है कि आप नियुक्ति के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग के चक्कर मे मत पड़ना. आपको अपनी जिम्मेदारियों निर्वहन करना चाहिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी योग्यता ही आपको सम्मान दिलाएगी. सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. भारत दुनिया के अंदर शिक्षा के एक बहुत बड़े केंद्र के रूप में स्थापित हो सकता है. आज छात्र पर डिग्री डिप्लोमा लेकर निकलता है तो एक चौराहे पर खड़ा होता है कि क्या करे? उस छात्र को तैयार करने की जिम्मेदारी शिक्षक की ही होती है. आप शासन के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे तो इससे आप के साथ-साथ छात्र और संस्थान दोनों बढ़ेंगे. हमने एक लाख 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. शासकीय कॉलेजो में 40 हजार की नियुक्तियां हुई हैं. उच्च शिक्षा की भर्तियां अलग हैं. इस बात से आप प्रेरित होंगे कि ऐसी ही निष्पक्षता अपने कार्यपद्धति में लाना होगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है. हमें इसके विकास के लिए सहयोग भी देना होगा। संस्कृत शिक्षकों की भी भर्तियां हमने करवाई. भर्ती प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है लेकिन हमको उस निष्पक्षता की कार्यपद्धति को अपनाना होगा. भर्तियां पूरी हुई है तो ,नियुक्ति भी जरूर होगी. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में समय लगता है तो मैं खुद विभागों से इस के लिए जानकारी लेता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा, आपने पिछले साढ़े पांच-छह वर्षो में प्रदेश के माहौल और कार्यपद्धति को देखा होगा. प्रदेश बदला है. निवेश आया है. हमारा क्या योगदान हो जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में ग्रोथ हो. इसकी ओर सोचना होगा. नीति आयोग की रैंकिंग में आज उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. टॉप 10 में 5 जनपद उत्तर प्रदेश के हैं. टॉप 20 में हमारे 8 जनपद हैं. आज यूपी में निवेश आ रहा है इससे युवाओं को असीम अवसर मिलेंगे. उत्तर प्रदेश की छवि साढ़े पांच साल पहले क्या थी आप भी जानते होंगे. युवाओं को रहने के लिए कमरे नहीं मिलते थे. आज ये धारणा बदली है. आप उत्तर प्रदेश को नई पहचान बनाने के अभियान में सहायक होंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media