कब तक पूरे देश में होगी 5G की कवरेज, अश्निनी वैष्णव ने बता दिया समय

News

ABC News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5जी सेवाओं को लेकर बड़ी बात कही है. रेल मंत्री और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश का टेलीकॉम सेक्टर एक सनराइज सेक्टर बनके उभरा है. टेलीकॉम सेक्टर को GSM में गर्वमेंट लीडरशिप अवार्ड मिला है. जल्द ही देश के 200 शहरों को 5G कवर करेगा. इस काम के लिए पहले फेज 1 में 31 मार्च तक 200 शहरों को कवर किया जाने का लक्ष्य था. लेकिन आज तक 386 जिलों तक 5G पहुंच गया है.

अश्विनी वैष्णव ने साफ कहा है कि दिसंबर 2024 तक 5G की कवरेज पूरे देश में पूरी हो जाएगी और मेक इन इंडिया, डिजाइन इन इंडिया के तहत1 मेक इन इंडिया E-नॉड B की शुरूआत चंडीगढ़ में हुई है. ग्लोबल स्पीड टेस्ट में भी भारत का नंबर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम सितंबर में 118वें नंबर पर थे आज 69वें नंबर पर आ गए हैं. अश्विनी वैष्णव ने इस बात की भी जानकारी दी है कि मॉनसून सत्र में टेलीकॉम रिफार्म बिल लाएंगे और अगले तीन साल में हम टेलीकॉम टेक्नॉलजी से एक्सपोर्ट बन जाएंगे. हमारी UPI टेक्नॉलजी पूरी दुनिया लेने को तैयार है. 10 साल पहले जितने फोन यूज होते थे उसका 99 फीसदी तक इंपोर्ट होता था आज 99 फीसदी फोन मेक इन इंडिया के यूज होते हैं. सेमीकंडक्टर्स मैनुफैक्चरिंग को लेकर अपडेट देते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि मेक इन इंडिया के तहत इस सेक्टर की प्रगति बेहद अच्छी हुई है. मैंने 14 से 16 महीनों के समय के लिए कहा है और इसकी शुरुआत कल यानी 1 मार्च 2023 से होने जा रही है. बीते 8 साल की भारत की यात्रा को पूरी दुनिया सलाम कर रही है. 8 साल में इतना काम हुआ है जितना बीते 60 साल में नहीं हुआ. अश्विनी वैष्णव ने एप्पल ने कहा है कि एप्पल रोजगार के मामले में भारत में तेजी से लोगों को काम दे रहा है. इसने पीएलआई स्कीम के तहत 1 लाख लोगों को रोजगार दिया है. ये कोई छोटा आंकड़ा नहीं है. इसमें से फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन ने इन जॉब्स में 60 फीसदी से ज्यादा का योगदान दिया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media