बजट के पहले यूपी में बढ़ा बस किराया, लखनऊ-कानपुर में 17.5 रुपये की बढ़ोतरी

News

ABC NEWS: आम बजट और यूपी बजट 2023 के पहले उत्तर प्रदेश में बसों का किराया बढ़ गया है. रोडवेज बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. यानी अगर नोएडा से कानपुर के बीच 440 किलोमीटर की दूरी की बात करें तो किराया करीब 110 रुपये बढ़ जाएगा.  राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की सोमवार रात हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी.नया किराया हफ्ते भर में लागू होने की उम्मीद है. बैठक में ऑटो और टेंपो का किराया भी अभी से बढ़ाने पर मुहर लगाई गई. हालांकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल और आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर बसों के परमिट से जुड़े प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया गया है.

यूपी में बसों का किराया बढ़ाने का फैसला ऐसे वक्त लिया गया है, जब योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में रोडवेज बसों के आधुनिकीकरण के लिए बड़ा फैसला कर चुकी है. इसमें रोडवेज बस अड्डों के आधुनिकीकरण के साथ रोडवेज बसों के पुराने बेड़े को हटाने और नई आधुनिक सुविधाओं वाली बसों को लाने का फैसला भी शामिल है. नोएडा में इंटरनेशनल बस अड्डे का काम शुरू हो गया है, जहां पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं बस यात्रियों के लिए मुहैया कराई जाएंगी.

बसों की दूरी के हिसाब से अनुमानित किराया

लखनऊ-कानपुर – 70किमी – 17.5 रुपये
(Lucknow Kanpur Distance)

गोरखपुर-नोएडा- 780 किमी- 195 रुपये
(gorakhpur to noida distance)

कुशीनगर -नोएडा – 835 किमी- 208 रुपये
(Kushinagar Noida Distance)

आगरा-ग्रेटर नोएडा – 185 किमी- 46 रुपये
(Agra Greater Noida Distance)

झांसी से नोएडा – 434 किमी- 108 रुपये
(Jhansi Noida Distance) –

पीलीभीत-मथुरा- 270 किमी – 67.5 रुपये
(Pilibhit Lucknow Distance)

मथुरा से लखनऊ – 396 किमी – 99 रुपये
(Mathura Lucknow Distance)

आगरा से लखनऊ- 335 किमी – 83.75 रुपये
(Agra Lucknow Distance)

अयोध्या से नोएडा- 647 किमी – 161.75 रुपये
(Ayodhya Noida Distance)

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media