नेपाल बॉर्डर पर साढ़े तीन करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, चार तस्कर धरे गये

News

ABC NEWS: भारतीय व नेपाली करेंसी, एटीएम कार्ड व दो बाइक भी बरामदभारत-नेपाल सरहद पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर लखनऊ एसटीएफ के राडार पर आ गए हैं. एसटीएफ व रामगांव थाने की पुलिस ने सोहरवा गांव के पास हाईवे पर दो बाइक पर सवार चार तस्करों को दबोच लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, भारतीय व नेपाली करेंसी, एटीएम कार्ड व दो बाइक भी बरामद की गई है. बरामद मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े तीन करोड़ आंकी गई है.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गुरुवार को एसटीएफ लखनऊ में तैनात उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह अपनी टीम के मुख्य आरक्षी रमा शंकर चौधरी, राघवेंद्र तिवारी, सिपाही सुधीर कुमार, सूरज कुमार के साथ शहर होते हुए रामगांव थाने पहुंचे. थानाध्यक्ष रामगांव अमितेन्द्र सिंह को जानकारी दी कि कुछ मादक पदार्थ तस्कर बहराइच-रुपईडीहा हाईवे से होकर निकलने वाले हैं. उन्होंने हाईवे पुलिस चौकी प्रभारी शशि प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अर्जुन प्रसाद मौर्य को साथ लेकर सोहरवा के पास गुरुवार दोपहर नाकेबंदी की, कुछ देर पश्चात एक बाइक सवार नानपारा की ओर से आकर रुका.

एसटीएफ प्रभारी ने अलर्ट का संकेत किया. इसके कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आकर रुके. दोनों बाइक पर सवार होकर आए युवक आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान संयुक्त टीम ने दबिश देकर चारों को पकड़ा और तलाशी ली। इन चारों के पास से सात पैकेट में 350 ग्राम ब्राउन शुगर, 4070 भारतीय करेंसी, 2030 नेपाली करेंसी, एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुपईडीहा थाने के साकेत नगर निवासी जिब्राइल, बाराबंकी जिले के रामनगर थाने के मोबीन, महादेवा निवासी सूफियान, लम्बापुर निवासी जुबैर के रूप में हुई. गहन पूछताछ के बाद आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media