ABC NEWS: प्रयागराज के सिविल लाइंस में एक लड़की ने दुल्हन की ड्रेस में पहले बिना हेलमेट स्कूटी चलाई फिर कार के बोनट पर बैठकर रील बनाई. ट्रैफिक पुलिस ने लड़की के ये वीडियो देखे तो दोनों गाड़ियों पर 17 हजार रुपए का चालान काट दिया.
बता दें कि सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि अल्लापुर की रहने वाली वर्तिका चौधरी दो दिन पहले ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन की ड्रेस पहनकर बिना हेलमेट स्कूटी चला रही थी. इसके बाद उसने अपने रिश्तेदार की सफारी के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट कराया. सफारी गाड़ी चल रही थी और सामने से युवक वीडियो बना रहे थे. दोनों ही वीडियो बनाते समय उसने यातायात नियमों का पालन नहीं किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे संज्ञान में लिया और दोनों गाड़ियों पर 17 हजार रुपये का चालान किया है.
वर्तिका के नाम से बने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इसे अपलोड किया गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया. रविवार को पुलिस ने सफारी मालिक शंकरगढ़ निवासी सौरभ सिंह के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर 500 रुपये, वायु प्रदूषण फैलाने पर 10 हजार और यातायात नियमों के उल्लंघन की अन्य धाराओं में चालान किया. कुल 15500 रुपये जुर्माना किया है. इसी तरह स्कूटी का 1500 रुपये का चालान किया है. दोनों मिलाकर 17हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर चालान की बात भी खूब शेयर किया गया. एक रील बनाने में 17 हजार का जुर्माना लगा.