बेंगलुरु के मशहूर Rameshwaram Cafe में बम ब्लास्ट, सामने आया खौफनाक Video

News

ABC NEWS: बेंगलुरु के एक कैफे में बम धमाका होने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. ये धमाका बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में फेमस कैफे में हुआ. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी पुष्टि कर दी है की कि रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट बम धमाका था. सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं. कारण, फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते दिख रहा है.

लोगों ने दावा किया है कि बैग कैशियर काउंटर पर रखा था और अचानक फट गया. इस धमाके में 1 महिला 40 प्रतिशत तक जल गई है, उसे सर्जरी की जरूरत है. उसके कान भी बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सीएम को बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट है. बैग में 1 आइईडी उपकरण मिला जो यह फट गया. परिसर में कोई और आईईडी नहीं मिला है. जिसने भी यह किया, वह दहशत पैदा करना चाहता था.

धमाके में कैफे के भीतर मौजूद लोगों के कपड़े तक फट गए

दरअसल, शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया. इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. उधर, धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाकर जांच शुरू की गई.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा धमाका नहीं हुआ था. पुलिस मौके पर जांच में जुटी है. किसी भी घायल की हालत गंभीर नहीं है. सीसीटीवी देखे जा रहे हैं. फुटेज में एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है. यह नहीं पता कि यह किसने किया है. कैशियर से पूछताछ की जा रही है. बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था.

धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई

इससे पहले गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने बताया था कि दोपहर कैफे में धमाका हो गया. हम जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ और किसने किया है. हमारे कमिश्नर, डीजी ने घटनास्थल का दौरा किया है. एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है. सैंपल एकत्र किये जा रहे हैं. हमें जल्द ही इसके बारे में पता लगा लगेंगे. करीब 9 लोग घायल हैं और सभी को अस्पताल ले जाया गया है.

राज्य के गृह मंत्री ने बताया कि मुझे जानकारी दी गई है कि घायलों में कोई क्रिटिकल नहीं है. यह पता लगाने के लिए सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं कि क्या यह आईईडी ब्लास्ट था. कई लोग वहां IED रखे जाने और एक बैग होने के कई दावे कर रहे हैं लेकिन हमें अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है. आधिकारिक जानकारी गृह विभाग देगा. मैं अटकलें नहीं लगाऊंगा. यह कोई अटकलें लगाने की जगह नहीं है. यह सही नहीं है. जब तक मुझे विभाग से आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिल जाती, मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media