उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, मिला बारूद; PM मोदी ने किया था उद्घाटन

News

ABC News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर शनिवार रात ब्लास्ट होने से दहशत का माहौल बन गया. प्रथम दृष्टया रेलवे ट्रैक को उखाड़ने के प्रयास में ब्लास्ट किया गया है और मौके पर बारूद भी मिला है. दरअसल घटनास्थल के आसपास माइनिंग एरिया भी है. पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के दोनों ओर से ट्रेन की आवाजही बंद है.

स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से इस नए रूट पर बड़ा हादसा टल गया. सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार देर रात सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है. यहां गत रात 10 बजे ग्रामीणों को आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी.  इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे. वहां कि हालत सभी देख दंग रह गए. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा था. ऐसा लगता है जैसे रेलवे पुल को उड़ाने की साजिश की गई है. पटरियां कई जगह से टूट चुकी हैं. पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले. ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली. उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल टीम मौके पर है. जांच के बाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा. रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि घटना हुई है. जांच जारी है. घटनास्थल के दोनों ओर ट्रेनों को रोक दिया गया है. चौहान ने बताया कि रेलवे द्वारा लाइन को सही करने का काम जारी है. फिलहाल अहमदाबाद असारवा ट्रेन डूंगरपुर से असारवा तक ही संचालित होगी. उदयपुर-असारवा ट्रेन रोज शाम 5 बजे रवाना होती है. जो रात 11 बजे आसरवा पहुंचती है. इसी तरह असारवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचती है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media