तेजी से आगे बढ़ रहा है ‘बिपारजॉय’ तूफान, UP समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश

News

ABC NEWS: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि एक भयावह चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर और तेज होने की प्रबल संभावना है. इसके कारण महाराष्ट्र और गोवा में मूसलाधार बारिश हो सकती है वहीं, इसका असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सिस्टम का अस्थायी ट्रैक उत्तर दिशा में होगा लेकिन कई बार तूफान पूर्वानुमानित ट्रैक और तीव्रता को गलत साबित कर देते हैं.

मौसम विभाग ने कहा, “पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर VSCS BIPARJOY आठ जून को भारतीय समय के अनुसार सुबह बजे से केंद्रित है. यह क्षेत्र गोवा से लगभग 860 किमी पश्चिम-दक्षिण और मुंबई से 910 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. यह और तीव्र होगा और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा.”

मौसम विभाग ने पहले मछुआरों को सलाह दी थी कि वे अरब सागर में ऐसे चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं. साथ ही जो समुद्र में हैं उन्हें भी तट पर लौटने की सलाह दी गई थी.

3 दिनों में बेहद गंभीर होगा चक्रवाती तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों में ये बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदल सकता है. आईएमडी ने पहले ही 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई है. इस सिस्टम के 12 जून तक एक बहुत गंभीर चक्रवात की ताकत को बनाए रखने की संभावना है. इसका सबसे ज्यादा असर गुजरात के समुद्री किनारे के शहरों में देखने मिलेगा.

गुजरात में अलर्ट
मौसम विभाग ने समुद्री किनारे वाले शहरों में प्रशासन को अलर्ट किया गया है. साथ ही समुद्र में ऊंची लहरें उठने की भी संभावना जताई गई है. बता दें कि अरब सागर में साल के पहले प्री मानसून तूफान का नाम ‘बिपारजॉय’ रखा जाएगा, जिसका बांग्लादेश ने सुझाव दिया है.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media