भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े, इसलिए मैंने मेहनत की, गुजरात में जीत के बाद PM मोदी बोले

News

ABC News: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता के सामने नतमस्तक हूं. गुजरात की जनता का आभार. हिमाचल के मतदाता का भी बहुत-बहुत आभारी हूं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है, उसकी खुशबू आज हम चारों तरफ अनुभव कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के रामपुर में भाजपा को जीत मिली है. बिहार के उपचुनाव में प्रदर्शन आने वाले दिनों का संकते है. हिमाचल की जनता को यकीन दिलाता हूं की भले 1 फीसदी से पीछे रहे, लेकिन विकास के लिए 100 फीसदी हम रहेंगे.’

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में कभी कमी नहीं आने देंगे. भाजपा का बढ़ता जनसमर्थन दिखाता है कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनआक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात ने इस बार कमाल ही कर दिया. जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्यक्ष नहीं जीती, वहां भाजपा का वोट शेयर भाजपा के प्रति स्नेह का साक्षी है. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं. गुजरात के लोगों नें रिकॉर्ड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सबसे प्रचंड जनादेश देकर गुजरात के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की संगठन शक्ति पर भरोसा करती है. इसी के बल पर पार्टी अपनी  रणनीति बनाती है और उसमें सफल भी होती है. उन्होंने कहा कि युवा तभी वोट देते हैं जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम सबके सामने नजर आता है. आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जनता ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा हर सुविधा को प्रत्येक गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहती है. लोगों ने भाजपा को वोट दिया, क्योंकि भाजपा देश के हित में बड़े से बड़े और कड़े से कड़े फैसले लेने का दम रखती है.’उन्होंने कहा कि बीजेपी आज जिस मुकाम पर पहुंची है वो ऐसे ही नहीं पहुंची है. पीढ़ी की पीढ़ी इसमें खप गई हैं. बीजेपी के लिए लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन खपा दिया, तब कहीं जाकर आज ये दल बना है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media