अहमदाबाद टेस्ट में पहले दिन इन 5 बड़े कारणों से ऑस्ट्रेलिया टीम का रहा दबदबा

News

ABC NEWS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जो सीरीज डिसाइडर के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है. भारत की टीम अगर मुकाबला जीतती है या फिर ड्रॉ कराने में सक्षम होती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन के बारे में जान लीजिए, जहां 5 चीजें टर्निंग प्वाइंट रहीं.

टॉस रहा अहम
जैसा कि माना जा रहा था कि अहमदाबाद की पिच पर जहां घास छोड़ी गई है. वहां टॉस अहम होगा. ऐसा ही हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन 4 विकेट खोकर 255 रन बना दिए, जिसमें उस्मान ख्वाजा का शतक शामिल था. ऐसे में लग रहा है कि ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है.

विकेटकीपर भरत ने छोड़ा कैच
एक ऐसी पिच पर जहां विकेट मिलना मुश्किल हो रहा था, उस पिच पर भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड को 7 रन के निजी स्कोर पर ड्रॉप किया. हालांकि, अच्छी बात ये रही कि उनको आर अश्विन ने 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

विकेटलेस सेशन
मैच का पहले दिन का तीसरा बड़ा टर्निंग प्वाइंट ये था कि सीरीज में पहली बार कोई सेशन ऐसा रहा, जहां विकेट नहीं गिरा. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे सेशन में कोई विकेट गिरने नहीं दिया. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत दिखी, लेकिन तीसरे सेशन की शुरुआत में स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब के विकेट गिरे.

पहला शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का ये आखिरी मैच है और अभी तक सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने शतक जड़ा. उस्मान ख्वाजा दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा। वे ओपनिंग करने उतरे और दिन के खेल का समापन होने तक 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. वे अब सीरीज में शीर्ष स्कोरर हैं.

ग्रीन का अटैक
ऑस्ट्रेलिया की टीम के जब 4 विकेट गिर गए थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत की टीम इस मैच में अच्छी वापसी कर सकती है, लेकिन कैमरोन ग्रीन ने ऐसा होने नहीं दिया. ग्रीन ना सिर्फ उस्मान ख्वाजा के साथ अच्छी साझेदारी की, बल्कि 64 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रन की तूफानी पारी खेली. वे भी ख्वाजा के साथ नाबाद लौटे हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media