दाऊद को जहर देने की खबर के बीच पाक में मारा गया भारत का एक और दुश्मन, लश्कर आतंकी हबीबुल्लाह ढेर

News

ABC NEWS: पाकिस्तान में इस साल कई खूंखार आतंकवादियों और खालिस्तानियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. इसी कड़ी में अब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी हबीबुल्लाह के मारे जाने की खबर है. अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी हबीबुल्लाह को रविवार शाम को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला. उस पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया. हबीबुल्लाह भारत के उड़ी में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था. यह अटैक 2016 में हुआ था, जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी.

भारत का दुश्मन नंबर 1 ले रहा अंतिम सांस? दाऊद भर्ती; जहर देने की आशंका
पिछले कुछ महीमों में ही पाकिस्तान में इसी तरह से करीब एक दर्जन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इन आतंकियों में बिलाल मुर्शीद, अकरम गाजी,अबू कासिम जैसे कई खूंखार दहशतगर्द शामिल हैं. खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले में इस घटना ने भारत के लिए राहत की वजह दी है. बता दें कि इसी बीच मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल रहा दाऊद इब्राहिम भी अस्पताल में एडमिट है. खबर है कि उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है और उसे इलाज के लिए पाकिस्तान के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान के लिए न उगलते बन रहा और न निगलते
पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद कराची में रहता है. ऐसे में वह इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकेगा कि दाऊद की क्या स्थिति है. गौरतलब है कि पिछले दिनों जब भारतीय विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान में मारे जा रहे भारत के दुश्मनों के बारे में पूछा गया था तो उसने कहा था कि हम इन्हें भारत लाना चाहते हैं.

विदेश मंत्रालय बोला- हम तो इन लोगों को भारत लाना चाहते हैं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,’जो लोग भारत में वॉन्टेड हैं, हम उन्हें यहीं पर न्याय की प्रक्रिया के तहत सजा देना चाहते हैं. हमारा मानना है कि इन लोगों का भारत में ही प्रत्यर्पण किया जाए.’ गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब टैंक जिला चर्चा में आया है. जिले में पिछले सप्ताह ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। इसमें 23 पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media