दिवाली से पहले Amul ने दिया जोरदार झटका, फिर इतना महंगा किया दूध

News

ABC NEWS: दिवाली के त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की की बढ़ोतरी की है. फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. ये आम लोगों की ‘थालीनॉमिक्स’ को बिगाड़ सकता है. देश में पहले से ही खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है.

अचानक हुई बढ़ोतरी

अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है. इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था.

अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है. हालांकि ये बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है.

अगस्त में इस वजह से बढ़ा था रेट

अमूल ने अगस्त में दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत लगभग 20% तक बढ़ गई है.

मार्च में भी बढ़ी थीं कीमतें

इसके अलावा इस साल अमूल ने मार्च में भी दूध की कीमतें बढ़ाई थीं. तब भी दूध दो रुपये लीटर महंगा हुआ था. इस बढ़ोतरी की वजह डेयरी ने बढ़ते ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को बताया था. मार्च से लेकर अब अमूल दूध की कीमतों में छह रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर चुका है.

रिकॉर्ड स्तर महंगाई दर

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है. सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी. अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है. सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है. वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media