अलीगढ में घनी आबादी वाले इलाके में गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग: मालिक की मौत, 4 घायल

News

ABC NEWS: अलीगढ़ में शीशे वाली मस्जिद के पास घनी आबादी वाले ऊपरकोट इलाके में चार मंजिला मकान अचानक से गिर गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे में बिल्डिंग मालिक शाकिर की मलबे में दबने से मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. आनन फानन में लोग खुद ही मलबा हटाने में जुट गए.

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. 4 जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया गया. वहीं, घायलों को तुंरत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

मौके पर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, SP सिटी कुलदीप सिंह गुणावत और सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा.

जानकारी के अनुसार, मकान में दो गोदाम संचालित थे. एक गोदाम रेडीमेड कपड़े तो दूसरा हार्डवेयर का संचालित किया जा रहा था. हादसे के वक्त ज्यादा लोग उसमें नहीं थे. बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था, इसलिए अचानक से गिर गया.

घटना की जानकारी देते हुए डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने बताया कोतवाली क्षेत्र मन एक पुरानी बिल्डिंग थी. इस बिल्डिंग में एक गोदाम बना रखा था. बिल्डिंग कमजोर थी, जिसकी वजह से वह गिर गई.

इमारत में कोई परिवार नहीं रहता था. बस काम के लिए लोग वहां आते थे. हादसे के वक्त भी कुछ लोग बिल्डिंग में कुछ सामान निकालने के लिए अंदर गए थे. उसी दौरान ये चार मंजिला मकान गिर गया. मकान मालिक की मलबे में दबने से मौत हो गई. जबकि, 4 लोग इस हादसे में घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से तुरंत अस्पताल भिजवाया गया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media