अखिलेश ने नोटबंदी में जन्मे खजांचीनाथ का स्कूल में कराया एडमिशन, उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा

News

ABC NEWS: नोटबंदी के समय बैंक की लाइन में जन्मे खजांचीनाथ का नामकरण करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसका दाखिला निजी स्कूल में कराया. सोमवार को वह पहले दिन स्कूल गया और क्लास में बैठा. हर साल अखिलेश यादव उसका जन्मदिन मनाते हैं और अब उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएंगे.

नोटबंदी में बैंक की लाइन में हुआ था जन्म

देश में नोटबंदी के समय दो दिसंबर 2016 को कानपुर देहात में झींझक स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रुपये बदलने के लिए सरदारपुरवा जोगीडेरा निवासी गर्भवती सर्वेशा देवी कतार में खड़ी थीं. तेज धूप से बेहाल सर्वेशा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई तो वहां मौजूद महिलाओं के सहयोग से उसने पुत्र को जन्म दिया था. नोटबंदी को लेकर ऐसे हालात पर सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा था. उन्होंने सर्वेशा देवी से मिलकर पुत्र का हालचाल लिया था. मां सर्वेशा देवी के अनुरोध पर उन्होंने उसका नाम खजांचीनाथ रखा था.

अखिलेश हर साल मनाते जन्मदिन, भेंट किया है मकान

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर साल खंचाजीनाथ का जन्मदिन मनाते हैं. उसके परिवार को आर्थिक मदद देने के साथ मकान भी भेंट कर चुके हैं. जन्मदिन पर खजांचीनाथ और उसके भाई बहनों को उपहार भी देते हैं. उन्होंने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च वह उठाने का वादा किया था.

रामा इंटरनेशनल स्कूल में कराया एडमिशन

खजांचीनाथ का दाखिला झींझक के रामा इंटरनेशनल स्कूल में प्लेग्रुप क्लास में कराया गया. वह पहले दिन स्कूल गया और बच्चों के साथ पढ़ाई की. स्कूल के निदेशक आकाश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को खजांचीनाथ का प्लेग्रुप में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की गई और सोमवार को वह पहले दिन क्लास में आया. मां सर्वेशा ने बताया कि अब खजांचीनाथ स्कूल जाने लगा है तो बहुत अच्छा लग रहा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की वजह से यह सब हो रहा है, वह उसका बहुत ख्याल रखते हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media