67 हजार के पार एक्टिव केस, देश में लगातार पांचवें दिन 10 हजार से ज्यादा कोरोना केस

News

ABC News: कोरोना एक बार फिर देश में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 10,112 कोविड के नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. 24 घंटे में आए नए मरीजों के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 67,806 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 29 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,329 हो गया है. मृत लोगों में सबसे ज्यादा केरला से है, जहां 7 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत दर 98.66 है. एक्टिव केसों की संख्या 67,806 है, जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है. भारत में अब तक 4,42,92,854 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. इसके अलावा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले चार दिनों से मामले लगातार 10 हजार के पार ही है. मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिलती है. पिछले चार दिनों की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम पॉजिटिव मरीज रविवार को सामने आए हैं. रविवार को 10,112 लोग पॉजिटिव आए हैं. जबकि, 22 अप्रैल शनिवार को एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 12,193 था. 21 अप्रैल शुक्रवार को भी थोड़ी आंकड़े देखकर राहत जरूर मिली थी. चूंकि, शुक्रवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 11,692 थी. वहीं पिछले 4 दिनों में सबसे ज्यादा आंकड़ा 20 अप्रैल को आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12,591 लोग गुरुवार को पॉजिटिव आए थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media