ABC NEWS: बेकाबू सांड की टक्कर से एक हाईस्कूल छात्र की मौत हो गई. हादसा दो सांड की लड़ाई के दौरान हुआ. छात्र घर का सामान लेकर लौट रहा था. 100 मीटर पहले ही सांड ने उसको टक्कर मार दी. परिवार के सदस्यों ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.
बर्रा विश्व बैंक ई-ब्लॉक में रहने वाले राकेश मिश्रा का 16 वर्षीय बेटा राज रविवार शाम को बर्रा-सी ब्लॉक से होते हुए साइकिल से सामान लेकर अपने घर वापस आ रहा था. तभी बर्रा थाने के सामने की गली में चौराहा क्रॉस करने के दौरान बगल की रोड से दौड़ते हुए सांड ने छात्र को कुचल दिया.
छात्र गिरते हुए बेहोश हो गया। परिजन आनन-फानन में उसको लेकर हैलट अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टर्स ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. मां अनुपम मिश्रा और बड़े भाई क्रिश को रो-रोकर बुरा हाल है.