कानपुर के चारों ओर 93 किमी. लंबे रिंग रोड में बनेंगे बस अड्‌डे, जमीन की तलाश शुरू

News

ABC NEWS: कानपुर में  93 किमी लंबी रिंग रोड परियोजना के चारों तरफ बस अड्डों का निर्माण होना है. इस संबंध में एडीएम एलए सत्येंद्र सिंह ने सोमवार को रूमा के पास प्रयागराज की तरफ की जीटी रोड का निरीक्षण किया. देखा गया कि रिंग रोड से उतरकर कहां से यात्रियों को बस उपलब्धता के लिए आसानी होगी.

जमीन की तलाश हुई शुरू
बस अड्‌डे के निर्माण को लेकर तहसील नरवल या सदर क्षेत्र में जमीन तलाशने को लेकर चर्चा की गई. निरीक्षण के दौरान NHAI के अफसर, एसडीएम नरवल और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक साथ रहे. एडीएम एलए ने एसडीएम सदर और नरवल को जमीन खोजने को कहा है. एडीएम एलए ने सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तीन एकड़ जमीन पर बस अड्डे का निर्माण होना है. जमीन तलाशने को लेकर निरीक्षण किया गया.

शहर के चारों ओर होगा निर्माण
रिंग रोड का निर्माण जून 2023 में शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही रिंग रोड के चारों ओर नए बस अड्डों का निर्माण किया जाना है. इस संबंध में बीते रोज मंडलायुक्त राजशेखर ने संबंधित अफसरों को नए बस अड्डों के निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर प्रस्ताव बनाए जाने का आदेश दिया है.

बताया गया कि बस अड्डे प्रयागराज डिपो और काशी डिपो की बस के लिए बनाया जाएगा. साथ ही यहां ई बसें चलाई जाएंगी, जिससे शहर में जाने वालों को आराम से वाहन उपलब्ध हो जाए.

गंगा पर बनेगा 3.3 किमी. लंबा पुल
वहीं रिंग रोड परियोजना में सबसे लंबा 3.3 किलोमीटर का गंगा नदी में पुल बनेगा. नौ रेलवे ओवर ब्रिज होंगे 12 स्थानों से यातायात प्रवेश और निकास कर सकेगा. मंडलायुक्त ने कहा कि रिंग रोड बनने से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media