Kanpur सेंट्रल से चलने वाली 8 ट्रेनें निरस्त, 16 का बदलेगा समय, जानें डिटेल

News

ABC News: उत्तर प्रदेश में कानपुर के चंदारी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने और उत्तर रेलवे के पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लेने की वजह से आठ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. वहीं, 16 ट्रेनों को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बेहद जरूरी जानकारी है. इसकी वजह से यात्रियों को कुछ समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

ये ट्रेंने रहेंगी निरस्त
ट्रेन नंबर 22540 आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार भागलपुर 24 मई को निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 22539 मऊ आनंद विहार 23 मई को निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 04129 फतेहपुर कानपुर सेंट्रल मेमू 29 मई को निरस्त रहेगी.
अगले कुछ दिनों तक ट्रेन नंबर 0413 कानपुर सेंट्रल फतेहपुर निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 04295 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू, ट्रेन नंबर 04298 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू, ट्रेन नंबर 04181 सूबेदारगंज कानपुर सेंट्रल मेमू, ट्रेन नंबर 04182 कानपुर सेंट्रल सूबेदारगंज मेमू निरस्त रहेगी.

री-शेड्यूलिंग ट्रेनों की जानकारी
ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार मधुपुर 24 मई को आनंद विहार से शाम 4 बजे से सवा 3 घंटे देर से चलेगी. ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार भागलपुर 24 मई को आनंद विहार से 3:25 बजे से 2 घंटा 10 मिनट देरी से चलेगी. जानकारी मिली है कि ट्रेन नंबर 20501 अगरतला आनंद विहार राजधानी 22 मई को अगरतला से रात 10 बजे से 3 घंटा देरी से चलेगी. ट्रेन नंबर 04065 पटना आनंद विहार 23 मई को रात 10:45 बजे से 5 घंटा देरी से चलेगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media