उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर!, एक्शन में योगी सरकार

News

ABC NEWS: प्रयागराज हत्याकांड के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है. इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार (Yogi Adityanath government) का नया एक्शन माना जा रहा है. इससे पहले सोमवार को हत्याकांड में शामिल एक शख्स अरबाज खान यूपी पुलिस की मुठभेड़ में मार गिराया गया था. यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बाकी के आरोपियों की लोकेशन भी ट्रेस कर ली है. उन पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा. खबरों के मुताबिक, अगर हमले में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई कर सकता है.

योगी सरकार इससे पहले कानपुर हिंसा में शामिल तमाम आरोपियों के घर बुलडोजर चलवा चुकी है. इसमें बाबा बिरयानी वाला जावेद भी शामिल है. योगी सरकार का बाबा बुलडोजर कानपुर में विकास दुबे के बिकरू कांड के दौरान भी चर्चा में आया था. तब पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल लोगों पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी.

उधर, प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा सुपर एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. इसमें घटना के वक्त वीडियो बना रही संदिग्ध महिला की तलाश में यूपी एसटीएफ जुट गई है. सवाल है कि ब्लैक अर्टिगा कार से कौन नीचे उतरा था. पीले रंग के कपड़ों में महिला कौन है. वो वीडियो क्यों बना रही थी. क्या कोई दूर बैठकर पूरे मर्डर केस का लाइव वीडियो देख रहा था. महिला क्यों घटनास्थल से नहीं भागी. जबकि सड़क पर गोलीबारी और बमबाजी के बाद बाकी के राहगीर, बाइक सवार और कार सवार लोग जान बचाने को इधर उधर भागे.

कोर्ट ने 28 फरवरी 2 बजे सुनवाई का आदेश दिया था, उमेश पाल अपहरण केस अंतिम बहस के स्तर पर है, बचाव पक्ष की बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख तय होगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 मार्च के पहले फैसला देने का निर्देश दिया था, इसी वजह से आरोपियों ने 24 फरवरी को कचहरी से घर लौटते समय गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी थी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media