WPL 2023: एक वाइड बॉल को लेकर लिए गए DRS ने मैच ही पलट दिया, यूपी ने दर्ज की जीत

News

ABC NEWS: विमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच अपने चरम पर है, यहां फैंस को उम्मीद से ज्यादा कड़े मुकाबले देकने को मिल रहे हैं. रविवार रात यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के बीच भी एक शानदार मैच देखने को मिला. इस मैच में एक वाइड बॉल को लेकर लिए गए DRS ने मैच ही पलट दिया और अंत में एक गेंद शेष रहते यूपी ने जीत दर्ज की. यूपी की इस जीत में अहम रोल ग्रेस हैरिस ने अदा किया जिन्होंने 26 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.92 का रहा. बता दें, अंतिम ओवर में वाइड बॉल को लेकर डीआरएस की मांग भी ग्रेस हैरिस की ही थी.

अंतिम ओवर में यूपी को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी, पहली तीन गेंदों पर ग्रेस हैरिस ने एक छक्के, चौके और दुक्के के साथ कुल 13 रन बटोरे थे, इस दौरान सदरलैंड ने एक वाइड गेंद भी डाली थी. इस वाइड गेंद के लिए गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने रिव्यू लिया था, मगर वो उनके पक्ष में नहीं रहा.

पहली तीन गेंदों के बाद समीकरण यह था कि यूपी जीत से 6 ही रन दूर थी. शुरुआती तीन गेंदों पर रन लुटाने के बाद दबाव सदरलैंड पर था. ऐसे में उन्होंने ऑफ साइड की तरफ गेंद फेंकी. अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया, मगर ग्रेस हैरिस अंपायर के फैसले से सहमत नहीं थी और उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS का इस्तेमाल किया.

DRS की मांग करने के बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि मामला काफी नजदीकी है, इस वजह से उन्होंने कई बार रिप्ले देखा और अंत में उन्होंने फैसला बल्लेबाजी पक्ष में सुनाते हुए गेंद को वाइड करार दिया. वाइड गेंद होने की वजह से अब समीकरण 2 गेंदों पर 6 रन का नहीं बल्कि 3 गेंदों पर 5 रन का रह गया था. इसके बाद चौथी गेंद पर ग्रेस हैरिस ने चौका और पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलायी.

बता दें, WPL में पहली बार वाइड और नो बॉल को लेकर भी डीआरएस का इस्तेमाल किया जा रहा है. फैंस इसे देखने के बाद काफी प्रबावित हुए ऐसे में उन्होंने आईसीसी से खास मांग करते हुए कहा कि इसका इस्तेमाल वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी किया जाना चाहिए.

बता दें, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स ने बोर्ड पर 169 रन लगाए थे, इस स्कोर को यूपी ने 1 गेंद और 3 विकेट शेष रहते हासिल किया. गुजरात जाएंट्स की यह लगातार दूसरी हार है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media