ABC News: उन्नाव जिले के इब्राहिमबाग मोहल्ले में झाड़-फूंक के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. सिर पर हथौड़े व ईंट से प्रहार करने के बाद चेहरे पर चाकू से कई वार किए थे. वहीं, मंगलवार देर रात हत्यारोपी पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इब्राहिम बाग निवासी ननकऊ लोध ने सोमवार रात पत्नी किशन दुलारी (65) की झाड़-फूंक कराने के शक में हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी भाग निकला था. मृतका के बेटे मुन्नूलाल ने पिता पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस हत्यारोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी. मंगलवार रात करीब 12 बजे उन्नाव-रायबरेली क्रासिंग से 100 कदम दूरी पर हत्यारोपित ननकऊ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. आरपीएफ की सूचना पर सदर कोतवाल राजेश पाठक मौके पर पहुंचे. दाहिनें हाथ में ननकऊ गुदा देख शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी.