VIDEO: जब PM मोदी ने मंत्री पंकज चौधरी के घर जाकर पूछा-जूते उतारकर अंदर आना है?

News

ABC NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी एक केंद्रीय मंत्री के घर में प्रवेश करने से पहले पूछ रहे हैं, ‘जूते उतारकर अंदर आना है?’ यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के गोरखपुर दौरे का है. इस दौरान वह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के घर पहुंचे थे. बता दें कि पंकज चौधरी छह बार से महाराजगंज से सांसद हैं और बड़े कुर्मी नेता भी माने जाते हैं.  गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद पीएम उनके घर पहुंचे थे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

घर के अंदर का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Syed Saim Rauf (@syedsaimrauf)


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पीएम मोदी का यह वीडियो सांसद के घर के अंदर से शूट किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम अंदर पहुंचने से पहले दरवाजे पर रुकते हैं और पूछते हैं, ‘जूते उतारकर अंदर आना है?’ इस पर अंदर से बिना जूते उतारे ही आने के लिए कहा जाता है. इसके बाद पीएम अंदर आते हैं और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के परिजनों का अभिवादन करते हैं. इसी दौरान एक महिला सामने नजर आती हैं जिनकी गोद में नवजात शिशु है. पीएम महिला से पूछते हैं, क्या नाम है इनका? महिला बताती हैं इनका नाम अविराज है।.इसके बाद पंकज चौधरी पीएम का परिचय अपने घरेलू सदस्यों से कराते हैं. इस दौरान वहां मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए नजर आते हैं.

कौन हैं पंकज चौधरी
पंकज चौधरी मोदी सरकार में मंत्री हैं। वह महाराजगंज के बड़े कुर्मी नेता हैं और छह बार के सांसद भी हैं. जब पिछली बार मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो रहा था तो पंकज चौधरी बेटी की शादी में व्यस्त थे. जब उनके पास फोन आया कि उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है तो आनन-फानन में रस्में निभाकर वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पंकज चौधरी के घर पर पीएम ने करीब दस मिनट का समय बिताया. उन्होंनेपंकज चौधरी की मां उज्जवला चौधरी से भी बातचीत की और उनका हाल-चाल लिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media